इज़ाज़त

इतनी इज़ाज़त हो फकत सनम तेरी चाहत हो.
अधरों पर मुस्कान आँखों में इज़ाज़त हो.
न हो ख़ामोशी की सुर्ख परत.
दिल का कोना - कोना मोहब्बत की आहट हो.
ज़रा ज़र्रे से केह दो ये आधी अधूरी रवायत है.
चाहत का अफसाना,लिए सनम तेरी इज़ाज़त है.

अवधेश कुमार राय "अवध"

Comments

Popular posts from this blog

इकरार

Miscellanious

15 अगस्त से पहले दिल्ली की सुरक्षा में सेंध लगाने की कोशिश नाकाम, Police ने बरामद किया अवैध Telephone Exchange