अवधेश राय कुछ कह रही थी चांद मुझ से. कुछ नगमें सुनाओ यार के. कहां खोये हो नुर -ए- मौसम. तुम्हारी मंजील नहीं बिते दियार में. कुछ कह रहीथी चींद मुझसे. कयां बताऊं रात -ए- मुशाफिर. गुमनाम हुं, ना कोई कलमों का सागिर्द रात कि निखरती हुश्न में मैं कहां तुम कहां. कोई नहीं अब मंजील के दियार में. #अवध
अंदाज उनकी कयामत रहा साकी, मेरे दिल की अवाज लियाक़त रही साकी. सांसों में कौंधती रही तेरी सबनमी एहसास . मैं और ये रात अंधेरे में ढुढंती तेरी आवाज, सनम मेरी दिलकश गुमनामी अंदाज, मेरे महबूब ये दिलकशी अंजाम, रुहो से हो गये जुदा , तेरी दिल और सबनमी अंदाज . जरा गौर कर दिल की बारगी पर. मेरे लफ़्ज तेरी आवाज, यनम मेरी दिलकश गुमनामी अंदाज. मेरे महबूब ये दिलकशी अंदाज, #अवध 🌠
नई दिल्ली: 15 अगस्त से पहले ऑपरेशन सुरक्षा (Operation Suraksha) को करते हुए दिल्ली पुलिस (Delhi Police) को बड़ी कामयाबी मिली है. दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने पुरानी दिल्ली में छापा मारकर लाल क़िला (Telephone Exchange Found Near Red Fort) के पास सुरक्षा में बड़ी सेंध लगाने वाले अवैध टेलीफोन एक्सचेंज को बरामद कर लिया है. अवैध टेलीफोन एक्सचेंज का भंडाफोड़ बता दें कि दिल्ली पुलिस की एंटी टेरर यूनिट (Anti Terror Unit) और डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकॉम की सिक्योरिटी विंग ने पुरानी दिल्ली में चल रहे अवैध टेलीफोन एक्सचेंज का भंडाफोड़ किया पुरानी दिल्ली के अंसारी रोड पर नवाब खान नामक एक शख्स अवैध टेलीफोन एक्सचेंज चला रहा था. मौके से बड़े पैमाने पर सर्वर, राउटर और SIP Trunk बरामद किए गए हैं. टेलीफोन एक्सचेंज के जरिए होता था ये काम जान लें कि भारत में आने वाली इंटरनेशनल कॉल को सर्वर के जरिए लोकल कॉल में बदला जाता था. टेलीफोन एक्सचेंज के जरिए एक तरफ जहां भारत सरकार को रेवेन्यू में नुकसान पहुंचाया जा रहा था, वहीं दूसरी तरफ खुफिया एजेंसियों को भी चकमा दिया जा रहादिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की टीम ने अवैध ...
Comments
Post a Comment