एक फ़ोन काल 11 मंत्रियों ने दे दिया इस्तीफा जानिए इसके पीछे की इनसाइड स्टोरी


 हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कैबिनेट का विस्तार किया है और कई नए चेहरों को मंत्री बनाया है। कहा जा रहा है कि कई सारे मंत्रियों से आनन-फानन में इस्‍तीफा लिया गया है। जिनमें वरिष्ठ केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, प्रकाश जावड़ेकर, हर्षवर्धन और रमेश पोखरियाल निशंक का नाम शामिल है। मंगलवार को कुल 11 मंत्रियों से पीएम मोदी द्वारा इस्तीफा लिया गया और कैबिनेट में नए चेहरों को शामिल किया गया है।

खबर के अनुसार 11 मंत्रियों को फोन करके उनसे इस्तीफा लिया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी ने नए लोगों को मंत्री बनाने से पहले बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को फोन किया था। इन्होंने 11 बार जेपी नड्डा को फोन किया था। फोन कर पीएम मोदी ने जेपी नड्डा से कहा कि वो 11 मंत्रियों से इस्तीफा ले लें। फिर क्या था जेपी नड्डा ने मोदी द्वारा बताए गए मंत्रियों को फोन किया और उन्हें इस्तीफा देने को कहा। फोन आने के बाद इन मंत्रियों ने अपनी इस्तीफा दे दिया।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी रविशंकर प्रसाद, प्रकाश जावड़ेकर, हर्षवर्धन, रमेश पोखरियाल ‘निशंक’, डीवी सदानंद गौड़ा, संतोष गंगवार, संजय धोत्रे, देबाश्री चौधरी, रतन लाल कटारिया, प्रताप चंद्र सारंगी और बाबुल सुप्रियो के इस्तीफे को स्वीकार कर लिए।


केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्‍तीफा देने के बाद कई नेताओं ने अपने ट्विटर अकाउंट के प्रोफाइल को बदल दिया। रविशंकर प्रसाद ने ट्विटर पर अपना प्रोफाइल बदलकर उसे पटना साहिब लोकसभा बिहार से संसद सदस्य और भाजपा कार्यकर्ता लिखा है। वहीं जावड़ेकर के प्रोफाइल में संसद सदस्य (राज्यसभा) लिखा है।


नए मंत्रिमंडल में 36 नए चेहरे शामिल किए गए हैं। जिनमें से आठ वकील हैं, चार डॉक्टर हैं, दो पूर्व आईएएस अधिकारी हैं और चार एमबीए डिग्री धारक हैं। 15 कैबिनेट मंत्रियों के अलावा, 28 राज्य मंत्रियों ने शपथ ली है। वहीं शपथ लेने वाले मंत्रियों के नाम इस प्रकार हैं।


मोदी सरकार में नए कैबिनेट मंत्री

नारायण राणे

सर्वानंद सोनोवा

डॉ. वीरेंद्र कुमा

ज्योतिरादित्य सिंधिया

रामचंद्र प्रसाद सिं

अश्विनी वैष्ण

पशुपति कुमार पा

किरेन रिजिजू

राजकुमार सिं

हरदीप सिंह पु

मनसुख मांडविया

भूपेंद्र या

पुरुषोत्तम रूपाला

जी किशन रेड्डी

नुअनुराग सिंह ठाकुरदवरीहरसवहरल

इन मंत्रियों से लिया गया है इस्तीफा

रविशंकर प्रसाद, क़ानून मंत्री

प्रकाश जावड़ेकर, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय

थावरचंद गहलोत, सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय

डॉ हर्षवर्धन, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय

संतोष गंगवार, केंद्रीय श्रम मंत्रालय

रमेश पोखरियाल निशंक, केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय

रतनलाल कटारिया

संजय धोत्रे, राज्य मंत्री, केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय

देबोश्री चौधरी, राज्य मंत्री, महिला एवं बाल कल्याण मंत्रालय

बाबुल सुप्रियो, राज्य मंत्री, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय

सदानन्द गौड़ा, केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय

प्रताप सारंगी, राज्य मंत्री, मत्स्य पालन, पशुपालन एवं डेयरी मंत्रालय

इस वजह से लिया इस्तीफा

मोदी द्वारा किए गए कैबिनेट के विस्तार को बेहद ही अहम माना जा रहा है। मोदी जी अपने कैबिनेट में युवा चेहरों को मौका देना चाहते थे। इसलिए उन्होंने ये विस्तार किया। साथ में ही मोदी ने यूपी से जुड़े हुए कई नेताओं को भी मंत्री बनाया है। ताकि यूपी विधानसभा चुनाव जीतने में बीजेपी को आसानी हो सके।


गौरतलब है कि कई दिनों से ये अटकले लगाई जा रही थी कि मोदी द्वारा कैबिनेट विस्तार किया जाएगा और युवा लोगों को मंत्री बनाया जा सकता है। जिसके बाद मंगलवार को कई मंत्रियों से इस्तीफा ले लिया गया और नए लोगों को मौका दिया ग


या।









Comments

Popular posts from this blog

WhatsApp Privacy Policy: अपनी नई प्राइवेसी पॉलिसी पर वाट्सऐप ने लगाई रोक, HC से कहा- ये हमने अपनी इच्छा से किया

कोरोना के बाद अब केरल में जीका वायरस ने दी दस्तक!, जानिए क्या हैं इसके लक्षण