भारत के खिलाफ सीरीज से पहले श्रीलंका के लिए बुरी खबर! इस दिग्गज के संन्यास की अटकलें, पूर्व खिलाड़ी ने कहा- दुख की बात

 श्रीलंका क्रिकेट टीम (Sri Lanka Cricket Team) इस समय बुरे दौर से गुजर रही है. उसे मैदान के अंदर और बाहर दोने तरफ मुश्किल हालात का सामना करना पड़ रहा है. अगर कोई उनके मौजूदा प्रदर्शन को देखेगा तो, ये काफी खराब रहा है. हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ भी यह बात देखने को मिली जहां टीम को बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा. वहीं अगर उसकी आखिरी 10 टी20 सीरीज के परिणामों को देखा जाए तो वह सिर्फ एक सीरीज ही जीती है.

वनडे में भी स्थिति अच्छी नहीं है. वह अपनी बीती 10 वनडे सीरीजों में से सिर्फ तीन ही जीत सकी है. अगर चीजें नहीं सुथरती हैं तो वह 2023 विश्व कप में क्वलीफाई करने से भी चूक सकती है. बात हालांकि यहीं खत्म नहीं होती.

मैदान के बाहर भी मुसीबतें कम नहीं हैं. पिछले महीने तीन खिलाड़ी इंग्लैंड से घर भेज दिए गए थे क्योंकि उन्होंने बायो बबल का उल्लंघन किया था. इसके अलावा अनुबंध को लेकर विवाद हो गया था. अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि उसके सबसे अनुभवी खिलाड़ी एंजेलो मैथ्यूज संन्यास ले सकते हैं.


ये काफी दुखद


श्रीलंका के महान बल्लेबाज अरविंदा डी सिल्वा इस बात से दुखी हैं. न्यू इंडियन एक्सप्रेस ने डी सिल्वा के हवाले से लिखा है, “अगर वह इस समय संन्यास लेने की सोचते हैं तो काफी दुखद होगा. मैं उन्हें एक ऐसे खिलाड़ी के तौर पर देखता हूं जिसने श्रीलंका क्रिकेट में काफी योगदान दिया है. किसी भी सीनियर खिलाड़ी को मैं इस तरह से अलविदा कहते हुए देखना नहीं चाहता. क्रिकेट बोर्ड से संबंधित मुद्दे हों या अनुबंध को लेकर विवाद, ये साधारण मुद्दे हैं. यह समय है जब इन सभी चीजों को साइड में रखते हुए भविष्य की तरफ ध्यान दिया जाए. अगर यह मौका मुझे दिया जाता तो मैं इसे मंजूर कर लेता और वहां जाकर वो करता जिसमें मैं सर्वश्रेष्ठ हूं.”


श्रीलंका के लिए होगा नुकसान


श्रीलंका के लिए कुल 386 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले मैथ्यूज अगर इस समय संन्यास लेते हैं तो यह श्रीलंका क्रिकेट के नुकसान वाली बात होगी क्योंकि अक्टूबर से नवंबर के महीने में टी20 विश्व कप होना है. इससे पहले श्रीलंका को भारत के साथ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. उन्होंने कहा, “श्रीलंका को जल्दी से जल्दी अपना संतुलन तलाशना होगा. क्रिकेट हो या कोई भी खेल इसका लेना-देना सिर्फ आत्मविश्वास से है. एक बार आप जैसे ही अच्छा करना शुरू करते हैं और आत्मविश्वास बनाते हैं तो चीजें बदलती हैं. विश्व कप में जो भी टीम अच्छे आत्मविश्वास के साथ जाएगी वो अच्छा करेगी. विश्व कप में जाने से पहले ये जीतने की आदत डालने और आत्मविश्वास हासिल करने की


बात है.”

Comments

Popular posts from this blog

WhatsApp Privacy Policy: अपनी नई प्राइवेसी पॉलिसी पर वाट्सऐप ने लगाई रोक, HC से कहा- ये हमने अपनी इच्छा से किया

कोरोना के बाद अब केरल में जीका वायरस ने दी दस्तक!, जानिए क्या हैं इसके लक्षण

एक फ़ोन काल 11 मंत्रियों ने दे दिया इस्तीफा जानिए इसके पीछे की इनसाइड स्टोरी